Category

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

दिनांक 25-01-2023 को महारानी लक्ष्मीबाई काॅलेज भिवानी रोहिल्ला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लोक प्रशासन विभाग की तरफ से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय डायरेक्टर डॉ नीलम प्रभा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है. इसे मनाने का मकसद लोगों में अपने मतदान अधिकार और मतदाता के रूप में उनकी जागरूकता फैलाना है. मतदान या चुनाव लोकतंत्र के आधार स्तंभ होते हैं और इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए मतदाता ही सबसे अहम होता है। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ शमीम शर्मा ने कहा कि देश का हर वयस्क नागरिक एक मतदाता है जिसे वोट देने का अधिकार है. लेकिन यह भी समझ लेना और जानना जरूरी है कि वोट देना या मतदान करना अधिकार ही नहीं बल्कि एक कर्तव्य भी है. बहुत से लोग इसके महत्व और शक्ति को नजर अंदाज कर देते हैं. इसलिए जरूरी है कि देश के सभी ही नहीं बल्कि एक एक मतदाता को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाए। इस अवसर पर महाविद्यालय डायरेक्टर डॉ नीलम प्रभा, प्राचार्या डॉ शमीम शर्मा, सभी स्टाॅफ सदस्य व छात्राओं ने मतदान करने की शपथ भी ली। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ‘टीम बी’ सदस्य क्रमशः बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा नेहा, बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा कोमल, बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा कोमल ने अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया