Category

महारानी लक्ष्मीबाई काॅलेज भिवानी रोहिल्ला में दिवाली मेले का आयोजन

महारानी लक्ष्मीबाई काॅलेज भिवानी रोहिल्ला में दिवाली मेले का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ महाविद्यालय डायरेक्टर डॉ नीलम प्रभा व महारानी लक्ष्मीबाई त्रिलोकचंद स्कूल के प्रंबधक डॉ अजीज प्रधान ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रीराम के अयोध्या आगमन व राज्य अभिषेक को दर्शाया गया। डॉ नीलम प्रभा ने छात्राओं से कहा कि दिवाली 14 साल के वनवास के बाद भगवान राम की अयोध्या वापसी और साथ ही अंधकार पर रोशनी का प्रतीक है। शिक्षा भी अज्ञानता के अंधेरे को दूर कर रोशनी का प्रचार करती है। उन्होंने आह्वान किया कि हर घर में शिक्षा दीप जलते रहने चाहिएं। महाविद्यालय चेयरमैन श्री भारत भूषण प्रधान व डाॅ शमीम शर्मा ने सभी स्टाफ सदस्यों व छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस रोशनी के त्योहार को उमंग व उल्लासपूर्वक मनाना चाहिए।इस अवसर पर महाविद्यालय की तरफ से सभी स्टॉफ सदस्यों व छात्राओं को मिठाई व उपहार देकर दिवाली की शुभकामनाएं दीं गई। इसके साथ साथ सभी को ग्रीन दिवाली मनाने के लिए शपथ भी दिलवाई गई। इस दिवाली मेले में टीचिंग स्टाफ सदस्यों द्वारा विभिन्न स्टाल्ज लगाई गईं जिसमें दीये,ज्वेलरी, कोस्मेटिक, डेकोरेटिव वस्तुएं, स्टेशनरी, गेम्स व खानपान की स्टाल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त मेले में डी जे पर नृत्य करके भी छात्राओं ने मेले का भरपूर आनंद लिया। मेले के अंत में लकी ड्रा भी निकाला गया जिसमें बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा सुशीला ने प्रथम पुरस्कार , बी. एससी. प्रथम वर्ष की छात्रा रितिका ने द्वितीय पुरस्कार व बी. एससी. तृतीय वर्ष की छात्रा रिचा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। दिवाली मेले से पूर्व महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें दीया सजाओ, रंगोली बनाओ, मिष्ठान बनाओ, कोलाॅज मेकिंग, बंदनवार बनाओ व छोटे दीये रंगों प्रतियोगिता शामिल हैं। कोलाॅज मेकिंग व बंदनवार प्रतियोगिता में बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा कविता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में एम कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा श्वेता ने प्रथम स्थान व मिष्ठान बनाओ प्रतियोगिता में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुसुमलता ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके साथ ही दीया सजाओ प्रतियोगिता में बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा पुष्पा ने प्रथम स्थान, बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा पूजा ने द्वितीय स्थान व बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा सुशीला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छोटे दीये रंगों प्रतियोगिता में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुलजीत ने प्रथम स्थान, बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा सिमरन व बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा मंजू ने द्वितीय स्थान व बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त दिवाली मेले में स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावकगण भी भारी संख्या में उपस्थित हुए।